Glass in our day to day life

सोचिए! सुबह जागते ही आप क्या देखते हैं? घड़ी!
हां आप सही हैं लेकिन में कहूंगा आप घड़ी में लगा हुआ Glass देखते है। विस्तर से निकलने के बाद आप खिड़की से उगता हुआ सूर्य देखतें होंगे न? नहीं, मैं कहूंगा आप सूर्य से पहले खिड़की में लगा हुआ glass देखते है। इस तरह अगर देखाजाए तो glass के बिना चीजें अधूरी सी लगती है। बॉथरूम में पहुंचे तो देखा कि वहां लगा आयना(Mirror) भी Glass है, ब्रेकफास्ट की टेबल पे रखे टेबल वेयर भी Glass के बने हैं, ऑफिस जाने के लिए कार में बैठे तो कार की खिड़कियों में भी चारों तरफ से Glass है, आप ऑफिस पहुंचे कंप्यूटर खोला E-mail चेक किए ये  ईमेल्स जिस रास्ते आपके कंप्यूटर में आए हैं  वे Optic fiber cables भी Glass के बने हुए हैं, जहां तक की सारे दिन के थके हुए आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन देखते हुए सो जाते है वह स्क्रीन भी Glass है।
इस तरह हम कह सकते हैं कि हमारी दिनचर्या Glass के साथ प्रारंभ होकर Glass के साथ ही समाप्त होती है।
क्या कभी आपने सोचा है कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इतना महत्त्वपूर्ण स्थान रखने वाली ये अदभुत सी चीज टेक्निकली क्या है?

Comments

Popular posts from this blog

Crooke's Glass

Definition of glass